Join Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test News |
- BTC आवेदकों को जनपद आवंटन का बेसब्री से इंतजार
- UPTET SARKARI NAUKRI News - शिक्षक भर्ती में मनमानी के खिलाफ टीईटी संघर्ष मोर्चा
- UPTET SARKARI NAUKRI News 418 Farjee प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति रद -
- #FLIPKART #OFFERS #SALE TODAY -EXTRA 5 % OFF ON ALL PRODUCTS
- UPTET SARKARI NAUKRI News - चयन सूची बनाने को डायट व बीएसए कार्यालय पर कसरत
- 82 फीसदी ने दी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा
- UPTET SARKARI NAUKRI News - तीसरी कटऑफ के लिए शासन की गाइड लाइन का इंतजार
- BTC SARKARI NAUKRI News : 15 HAZAR SE 30 HAZAR PAD KO LEKAR BTC VAALON KI BHOOKH HADTAL JAAREE
- SARKARI NAUKRI News - खाद्य सुरक्षा अधिकारी के लिए चयनितों को नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक
BTC आवेदकों को जनपद आवंटन का बेसब्री से इंतजार Posted: 15 Feb 2015 08:22 AM PST BTC आवेदकों को जनपद आवंटन का बेसब्री से इंतजार Publish Date:Sun, 15 Feb 2015 06:52 PM (IST) | Updated Date:Sun, 15 Feb 2015 06:52 PM (IST) मैनपुरी, भोगांव : प्राइवेट कॉलेजों में बीटीसी की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए दावेदारी करने वाले आवेदकों द्वारा 10 मनपसंद जिलों का विकल्प भरने के बाद उन्हें जनपद आवंटन का बेसब्री से इंतजार है। विशेष कोड के जरिए ऑनलाइन 10 जनपदों का विकल्प भरने की प्रक्रिया पूर्ण कर चुके जनपद के एक हजार से अधिक आवेदकों को फिलहाल शासन द्वारा जनपद आवंटन की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। इस प्रक्रिया को शुरू होने में कुछ समय और लग सकता है। बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 में निजी कॉलेजों में खाली रह गई सीटों को भरने के लिए शासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शासन ने दूसरे चरण की काउंसिलिंग में अपेक्षाकृत कम मेरिट वालों को मौका देकर सीटों को भरने की प्रक्रिया शुरू की थी। काउंसिलिंग के बाद जनपद स्तर पर विशेष कोड देकर अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए 10 मनपसंद जिलों का विकल्प भरने की प्रक्रिया 21 जनवरी से 9 फरवरी तक संचालित रही थी। इस प्रक्रिया के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर पहुंचकर लगभग 1100 से अधिक आवेदकों ने विशेष कोड हासिल किया था और विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को लॉगिन कर 10 मनपसंद जिलों के विकल्प को ऑनलाइन भरा था। ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब आवेदकों को शासन के अगले निर्णय का इंतजार है। विकल्प भर चुके आवेदकों को अग्रिम कार्रवाई के तौर पर शासन द्वारा प्रवेश के लिए 10 जिलों में से किसी एक जिले में भेजा जाएगा और वहां की डायट पर जाकर कट ऑफ मेरिट के दायरे में आने वाले आवेदकों को कॉलेज का आवंटन संबंधित जिले में किया जाएगा। एक सप्ताह से ज्यादा समय व्यतीत हो जाने के बाद ही शासन द्वारा जनपद आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाई है। इस संबंध में डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि जनपद आवंटन को लेकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद से फिलहाल कोई सूचना नहीं भेजी गई है। इस काम को शुरू करने में कुछ समय और लग सकता है। आज वितरित होगी सर्वे की सामग्री केंद्र सरकार की पहल पर जनपद में कक्षा आठ और पांच के बच्चों के शैक्षिक स्तर का पता लगाने के लिए कराये जा रहे स्टेट लर्निग एचीवमेंट सर्वे के दूसरे चरण के लिए चयनित सुल्तानगंज ब्लॉक में 18 प्राथमिक व 5 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के नाम तय कर दिए गए हैं। दूसरे चरण के सर्वे के लिए फील्ड इंवेस्टीगेटरों को सोमवार को डायट पर परीक्षा व अन्य सामग्री वितरित की जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि दूसरे चरण में सर्वे के काम को पुरुष प्रशिक्षुओं द्वारा पूर्ण किया जाएगा। सोमवार को महिला बीटीसी प्रशिक्षुओं को संस्थान पर नहीं आना होगा। |
UPTET SARKARI NAUKRI News - शिक्षक भर्ती में मनमानी के खिलाफ टीईटी संघर्ष मोर्चा Posted: 15 Feb 2015 07:29 AM PST UPTET SARKARI NAUKRI News - शिक्षक भर्ती में मनमानी के खिलाफ टीईटी संघर्ष मोर्चा सहायक अध्यापकों की भर्ती में टीईटी के फर्जी प्रमाण पत्र पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग भी की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा में निर्धारित की गई मेरिट की अर्हता रखने वाले सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का आदेश दिया था, लेकिन प्रदेश की सपा सरकार न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना करते हुए वर्ष 2011 में शुरू हुई 72825 शिक्षकों की भर्ती के पदों के आधार पर ही नियुक्ति पत्र दे रही है ************************************** बलरामपुर : प्राथमिक विद्यालय में की जा रही सहायक अध्यापकों की भर्ती में शासन द्वारा न्यायालय का आदेश न माने जाने के विरोध में बीएड, बीपीएड बेरोजगार एवं टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी न्यायालय में याचिका दायर करेंगे। यह निर्णय शनिवार को तुलसीपार्क में आयोजित संघ की बैठक में लिया गया है। जिलाध्यक्ष नीलमणि शुक्ल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा में निर्धारित की गई मेरिट की अर्हता रखने वाले सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का आदेश दिया था, लेकिन प्रदेश की सपा सरकार न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना करते हुए वर्ष 2011 में शुरू हुई 72825 शिक्षकों की भर्ती के पदों के आधार पर ही नियुक्ति पत्र दे रही है। यह प्रदेश के बेरोजगारों के साथ किए जा रहा धोखे को प्रदर्शित कर रहा है। कहा कि संघ इस को बर्दाश्त नहीं करेगा। संघ न्यायालय के आदेशों की अवहेलना के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ याचिका दायर करेगा। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने इस निर्णय का खुलकर समर्थन किया। रंजन यादव ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रदेश के स्कूलों में तीन लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं, लेकिन प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते शिक्षक बनने के योग्यता रखने वाले दो लाख 50 हजार से अधिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी बेरोजगार पड़े हैं। कहा कि शिक्षकों की भर्ती के लिए संघ आरपार की लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान पदाधिकारियों ने बीते दिनों हुई सहायक अध्यापकों की भर्ती में टीईटी के फर्जी प्रमाण पत्र पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग भी की। बैठक में अर्जुन प्रसाद, चंद्रभान नहीं, दीपक वर्मा, राहुल द्विवेदी, लवकुश यादव, हिमांशु, प्रेम प्रकश, अखिल तिवारी सहित कई पदाधिकारी व टीईटी धारक उपस्थित रहे UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET , Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET , UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET |
UPTET SARKARI NAUKRI News 418 Farjee प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति रद - Posted: 15 Feb 2015 07:10 AM PST UPTET SARKARI NAUKRI News 418 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति रद - Gazipur News : समय सीमा के भीतर नियुक्ति पत्र न लेने वाले 418 अभ्यर्थियों की नियुक्ति रद कर दी गई 418 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति रद Publish Date:Sun, 15 Feb 2015 07:33 PM (IST) | Updated Date:Sun, 15 Feb 2015 07:33 PM (IST) गाजीपुर : टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरे चरण की कट आफ मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र लेने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई। दूसरे चरण में जारी की गई कट आफ मेरिट में शामिल 721 में से मात्र 303 अभ्यर्थियों ने अपना नियुक्ति पत्र लिया। ऐसे में समय सीमा के भीतर नियुक्ति पत्र न लेने वाले 418 अभ्यर्थियों की नियुक्ति रद कर दी गई। शासन द्वारा जिले में आवंटित चौबीस सौ सीटों के सापेक्ष पहले चरण में जारी कट आफ मेरिट में 1955 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था। नियुक्ति पत्र 23 से 28 जनवरी तक वितरित हुए। इस दौरान कुल 1187 अभ्यर्थियों ने अपना नियुक्ति पत्र लिया और विभाग द्वारा आवंटित विद्यालयों में पदभार भी ग्रहण कर लिया। दूसरे चरण की कट आफ मेरिट में 721 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। दूसरी कट आफ मेरिट के नियुक्ति पत्र नौ से लेकर 15 फरवरी तक वितरित हुए, इस दौरान 303 लोगों ने नियुक्ति पत्र लिया। अब तक कुल मिलाकर 1490 नियुक्ति पत्र वितरित हुए हैं। अभी भी 910 सीटें बची हुई हैं। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद बची हुई सीटों पर तीसरी कट आफ मेरिट निकाली जाएगी। कोर्ट के आदेश का पालन करे सरकार गाजीपुर टीईटी मेरिट अध्यापक संघ की एक बैठक रविवार को लंका मैदान में हुई। इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार टीइटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रदेश सरकार द्वारा न करने पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि कोर्ट ने अनारक्षित वर्ग के 105 एवं आरक्षित वर्ग के 97 तक टीईटी अंक वाले सभी अभ्यर्थियों को शिक्षक पद पर नियुक्त करने का आदेश दिया है, लेकिन सरकार इसका पालन नहीं कर रही है। प्रथम एवं द्वितीय चरण में नियुक्ति के दौरान टीईटी मेरिट का मिलान नहीं किया गया, इससे काफी संख्या में फर्जी टीइटी वाले अध्यापक बन गए हैं। वहीं जो पात्र हैं वह वंचित हो गए। चेतावनी दी की अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करती है तो अभ्यर्थी आंदोलन शुरू करेंगे। इसमें अनिल यादव, रमायन यादव, चंचलेश यादव, श्रवण यादव, परवेज, सदरे आलम एवं अजय गिरि आदि मौजूद थे। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET , Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET , UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET |
#FLIPKART #OFFERS #SALE TODAY -EXTRA 5 % OFF ON ALL PRODUCTS Posted: 15 Feb 2015 02:01 AM PST #FLIPKART #OFFERS #SALE TODAY -EXTRA 5 % OFF ON ALL PRODUCTS SEE ALL OFFERS HERE :->>> http://7joke.blogspot.in/search/label/FLIPKART SHORTLY WE WILL UPDATE MORE GOOD OFFERS |
UPTET SARKARI NAUKRI News - चयन सूची बनाने को डायट व बीएसए कार्यालय पर कसरत Posted: 14 Feb 2015 06:39 PM PST UPTET SARKARI NAUKRI News - चयन सूची बनाने को डायट व बीएसए कार्यालय पर कसरत Publish Date:Sat, 14 Feb 2015 06:44 PM (IST) | Updated Date:Sat, 14 Feb 2015 06:44 PM (IST) मैनपुरी, भोगांव : प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीसरे चरण के नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए शासन द्वारा दिए गए फरमान का असर दिखने लगा है। अपेक्षाकृत कम मेरिट वालों को तीन साल से अधिक इंतजार के बाद नियुक्ति पत्र हाथों में थमाए जाने से पहले आवेदकों की चयन सूची को तैयार करने के लिए बीएसए कार्यालय एवं डायट पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। चयन सूची का अनुमोदन डीएम से कराए जाने के बाद आवेदकों को नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया में 10 दिनों का समय लग सकता है। वर्ष 2011 में तत्कालीन बसपा सरकार द्वारा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में व्याप्त शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 72,825 पदों पर रिक्तियां निकाली गई थीं। इन पदों को भरने के लिए सरकार द्वारा आनाकानी किए जाने पर आवेदकों ने देश की सर्वोच्च अदालत में न्याय की गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पिछले वर्ष इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया गया था और कई दौर की काउंसिलिंग को पूर्ण कराकर नियुक्ति पत्र जारी करने की ओर अग्रसर किया गया था। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद मैनपुरी को 100 पद आवंटित किए गए थे। जनवरी में 19 से 27 तक पहले चरण के नियुक्ति पत्र वितरण में 70 आवेदकों ने जनपद में दावेदारी की थी। जबकि 29 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक दूसरे चरण में केवल 4 आवेदकों द्वारा नियुक्ति पत्र हासिल किए गए थे। इस प्रकार खाली रह गए 26 पदों को भरने के लिए शासन ने विगत 11 फरवरी को लखनऊ में आयोजित बैठक में दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा तीसरे चरण की नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए तैयार की जाने वाली सूची में अपेक्षाकृत कम मेरिट वालों को सम्मिलित करने का आदेश दिया है। तीसरे चरण के नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए जिला स्तर पर तैयार की जाने वाली चयन सूची को बनाने के लिए डायट एवं बीएसए कार्यालय पर काम शुरू कर दिया गया है। चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य आरएस बघेल व सचिव बीएसए प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि अगले 10 दिनों के अंदर सूची को तैयार कर जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे News Sabhar : Jagran UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET , Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET , UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET |
82 फीसदी ने दी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा Posted: 14 Feb 2015 06:31 PM PST SARKARI NAUKRI : 82 फीसदी ने दी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए शनिवार को आयोजित तीसरे चरण की परीक्षा में 82 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थिति रहे। एक अभ्यर्थी को मिली प्रश्न पुस्तिका के दो पेज खाली थे। हालांकि शिकायत पर उसे तत्काल बदल दिया गया। इसे लेकर कई तरह की अफवाह भी उड़ती रही। इसके अलावा परीक्षा में किसी तरह के गड़बड़ी की शिकायत नहीं है। कुल 11 विषयों के 417 पदों के लिए हुई परीक्षा में तकरीबन 18 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 24 केंद्रों पर तकरीबन 15 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसे 12 जोन में बांटा गया था। अध्यक्ष डॉ.रामवीर सिंह यादव ने बताया कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं है। सचिव संजय सिंह ने बताया कि 12 विषयों के लिए आखिरी चरण की परीक्षा मार्च के तीसरे या चौथे रविवार को संभावित है |
UPTET SARKARI NAUKRI News - तीसरी कटऑफ के लिए शासन की गाइड लाइन का इंतजार Posted: 14 Feb 2015 05:58 PM PST UPTET SARKARI NAUKRI News - तीसरी कटऑफ के लिए शासन की गाइड लाइन का इंतजार बदायूं। जिले में चल रही प्रशिक्षु भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण की जारी हुई मेरिट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। इन शिक्षकों ने स्कूलों में ज्वाइन भी कर लिया है। वहीं कम अंक वाले अभ्यर्थी तीसरी मेरिट का इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह डायट और बेसिक विभाग के चक्कर तक काट रहे हैं। शनिवार को अवकाश के बावजूद भी अभ्यर्थी पहुंचे। इधर, डायट की माने तो शासन की ओर से तीसरी मेरिट जारी किए जाने के लिए गाइड लाइन का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही मेरिट जारी की जा सकेगी। 20 जनवरी से पहली मेरिट जारी करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। साथ ही 27 जनवरी तक स्कूलों में ज्वाइन कराया गया। वहीं शासन के आदेशानुसार चार फरवरी को दूसरे चरण की मेरिट जारी की गई। इसमें चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज जमा किए जाने के साथ ही नियुक्ति पत्र बांट दिए गए। अब भी करीब चार सौ पद रिक्त हैं। कम मेरिट वाले अब तीसरी मेरिट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। डायट प्रवक्ता नवेद खां बताते हैं कि शासन के आदेश का इंतजार है। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015 CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET , Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET , UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET |
BTC SARKARI NAUKRI News : 15 HAZAR SE 30 HAZAR PAD KO LEKAR BTC VAALON KI BHOOKH HADTAL JAAREE Posted: 14 Feb 2015 05:41 PM PST BTC SARKARI NAUKRI News - लक्ष्मण मेला स्थल पर बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल जारी प्रस्तावित 15 हजार पदों को बढ़ाकर 30 हजार करने की सरकार से मांग की ******************* BLOG VICHAR - SARLAR FANSEE MUSHKIL MEIN : 92 HAZAR SHIKSHA MITRON KA SAMAYOJAN, 97/105 MARKS UPTET PASS KA SAMAYOJAN , B P ED DHAREEEYON KO JOB ************************ गांधी प्रतिमा तक मार्च निकाल प्रदर्शनकारियों ने की नारेबाजी प्रशिक्षुओं ने निकाला शांति मार्च SARKARI NAUKRI News : 15 HAZAR SE 30 HAZAR PAD KO LEKAR BTC VAALON KI BHOOKH HADTAL JAAREE संवाद सूत्र, लखनऊ : सहायक अध्यापक के भर्ती पदों में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल जारी है। शनिवार को प्रशिक्षुओं ने लक्ष्मण मेला स्थल से हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा तक शांति मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। साथ ही मांगें पूरी होने तक आमरण अनशन जारी रखने का एलान किया। अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर पिछले कई दिनों से बीटीसी ट्रेनी वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के आह्वान पर लक्ष्मण मेला स्थल में प्रशिक्षुओं का आमरण अनशन चल रहा है। अनशन के पांचवें दिन चिकित्सकीय टीम ने लक्ष्मण मेला स्थल पहुंचकर भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। दोपहर करीब तीन बजे बीटीसी प्रशिक्षु खासकर महिलाओं ने लक्ष्मण मेला स्थल से गांधी प्रतिमा की तरफ कूच कर शांति मार्च भी निकाला। हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारेबाजी करते चल रहे थे। शांति मार्च जीपीओ पार्क पहुंचकर एक जनसभा में बदल गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुहम्मद अरशद व शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सहायक अध्यापकों के प्रस्तावित 15 हजार पदों को बढ़ाकर 30 हजार करने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के योग्य अभ्यर्थियों की कुल संख्या के सापेक्ष पदों की संख्या कम होने से नियुक्ति के बाद भी हजारों प्रशिक्षुओं को बेरोजगारी का दंश ङोलना को मजबूर होना पड़ेगा। इसके चलते समस्या उत्पन्न होगी। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015 CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET , Rajasthan TET/ RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET , UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET |
SARKARI NAUKRI News - खाद्य सुरक्षा अधिकारी के लिए चयनितों को नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक Posted: 14 Feb 2015 05:14 PM PST SARKARI NAUKRI News - खाद्य सुरक्षा अधिकारी के लिए चयनितों को नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक इलाहाबाद (ब्यूरो)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। साथ ही कहा है कि इस दौरान किसी तीसरे पक्ष का हित सृजित न किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के पद पर आवेदन करने वाले गौरव सिंह सहित कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम को चुनौती दी थी। उल्लेखनीय है कि लोक सेवा आयोग ने दो नवंबर 2014 को खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इसका परिणाम 28 नवंबर को घोषित हुआ था। लिखित परीक्षा में 766 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। इसके बाद साक्षात्कार 18 से 28 जनवरी तक चला। अभ्यर्थियों का कहना है कि डिग्री को लेकर तकरीबन 500 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से बाहर कर दिया था। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। साथ ही अगले आदेश तक नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015 CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET , Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET , UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET |
You are subscribed to email updates from Join Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test News To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
0 comments:
Post a Comment